• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ईद-उल-अजहा पर्व एवं विधि-व्यवस्था को लेकर समाहरणालय में समीक्षा बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, अररिया।


जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, अररिया अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में विधि-व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय एवं उक्त विभागों से संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल/प्रखंड मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में जुड़े रहे।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व एवं बाढ़ सहायता के साथ-साथ भू-समाधान पोर्टल, उत्पाद के कार्यों, थाना/ओ०पी० में सी०सी० कैमरा के अधिष्ठापन, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के कार्यों की प्रगति, जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के कार्यों की प्रगति आदि की समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

निर्देशित किया गया कि जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक शांति समिति गठित है, जिसके आलोक में आगामी बकरीद पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था हेतु सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठक अविलंब आयोजित करें। साथ ही असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने के साथ-साथ गलत गतिविधियों में शामिल उपद्रवी तत्वों की पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर विशेष सतर्कता एवं कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है।

बैठक में बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में इसी प्रकार भू-समाधान पोर्टल, उत्पाद के कार्यों, थाना/ओ०पी० में सी०सी० कैमरा के अधिष्ठापन, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के कार्यों की प्रगति, खनन आदि की गहन समीक्षा की गई।

उक्त बैठक उपरांत परमान सभागार में जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय विधायक रानीगंज अचमित ऋषिदेव, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण व जनप्रतिनिधियों ने पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर अपना-अपना मंतव्य रखा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला व पुलिस प्रशासन की पूरी मदद करने की बातें कही।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला अररिया, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, सिविल सर्जन अररिया, जिला खनन पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *