सारस न्यूज, अररिया।
गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, एवं अन्य जिला स्तरीय तकनीकी व विभागीय अधिकारीगण समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक के दौरान जिलों में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि:
- सभी सरकारी अस्पतालों में लू से ग्रसित मरीजों के लिए डेडिकेटेड बेड एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति अविलंब सुनिश्चित की जाए।
- विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि बच्चों एवं आम लोगों को परेशानी न हो।
- ग्रीष्मकाल के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व से पूरी कर ली जाएं।
इसके अतिरिक्त संभावित सुखाड़ की स्थिति से निपटने हेतु संबंधित विभागों को पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से जुड़ी जिम्मेदारियों का समयबद्ध एवं प्रभावी तरीके से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
- जिला पदाधिकारी, अररिया
- पुलिस अधीक्षक, अररिया
- सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी
- विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, जल संसाधन, कृषि, पंचायती राज, ग्रामीण विकास विभागों के अधिकारीगण।