सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक स्थित एक कंप्यूटर दुकान से नगर थाना पुलिस की मौजूदगी में कटिहार जिला के आरपीएफ पुलिस की टीम ने फर्जी टिकट बनाने के आरोप में दुकानदार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि रेलवे के फर्जी टिकट बनाने के आरोप में आरोपी दुकानदार नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड संख्या 20 निवासी नदीम अख्तर पिता सकील अहमद को एक लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया कि कटिहार से आये आरपीएफ पुलिस स्थानीय जिला मुख्यालय निवासी को अपने साथ कटिहार ले गई है। जहां उसके विरुद्ध कागजी कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व से सीमांचल क्षेत्र में कहीं भी अवैध टिकट बनाने वाले के विरुद्ध कटिहार रेल प्रशासन पूरी तरह सख्त है। जिसमें 06 माह पूर्व भी एडीबी चौक एसबीआई के समीप एक स्थानीय दुकान को आरपीएफ पुलिस अवैध टिकट बनाने के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसे बाद में पूछताछ व कागजी कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया था। मिली जानकारी अनुसार ऐसे अवैध टिकट बनाने वाले दुकानदारों के खिलाफ उन्हें दोषी पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का काम आरपीएफ की टीम करेंगे। आरोपी दुकानदार नदीम के गिरफ्तारी के समय मौके पर स्थानीय नगर थाना की गश्ती पुलिस टीम भी मौजूद थी।