सारस न्यूज, अररिया।
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सरकार आपके द्वार, हर टोला हर परिवार हर सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शहर से सटे प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या 02, कटहारा में अवस्थित महादलित टोला में शनिवार को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में मौजूद पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं — जैसे कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया, कुशल युवा कार्यक्रम, ई-श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैंप, पीएम आवास योजना, वास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा योजना — की जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया।
शिविर के दौरान ही लोगों ने मौजूद पदाधिकारियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन भी सौंपा।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर में मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने लगभग 30 से 35 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया और दवाइयों का वितरण भी किया।
इस दौरान शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों ने 21 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, 08 के बीच जन्म प्रमाण पत्र, तथा 06 लाभुकों को राशन कार्ड की प्राप्ति रसीद का वितरण किया।
शिविर में मुख्य रूप से वरीय उप समाहर्ता अररिया अभिजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कफिल अंसारी, वार्ड सदस्य कुंदन कुमार, शिपेन ऋषिदेव, नबी हुसैन अंसारी, ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गुलाबचंद ऋषिदेव, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार, पंचायत रोजगार सेवक विपिन कुमार यादव, कार्यपालक सहायक संजीव कुमार, विकास मित्र प्रकाश ऋषिदेव, स्वच्छताग्रही राजेश कुमार, आंगनबाड़ी सेविका सोनी कुमारी, एएनएम सुचिता कुमारी, सीएचओ वर्षा रानी, आशा फैसिलिटेटर सैरुन निशा, दुखनी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।