Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज: महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) शैलजा पांडेय ने की। इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, थानाध्यक्ष और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर होने वाली पूजा-अर्चना और श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था के संधारण को लेकर अपने महत्वपूर्ण विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के दौरान बताया गया कि फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज शंकरपुर शिव मंदिर, बड़ा शिवालय (फारबिसगंज शहर), अमहारा स्थित शिव मंदिर, टेढ़ी मुसहरी शिव मंदिर, भरगामा थाना क्षेत्र के भरगामा बाजार, महथावा, खुजुरी, सिरसिया कला सहित अन्य शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। इसी तरह, जोगबनी, नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदा कन्हैली शिव मंदिर तथा बथनाहा थाना क्षेत्र के बघुआ बागेश्वरधाम शिव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है। महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर शिव बारात भी निकाली जाती है।

बैठक में थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में संभावित भीड़ और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एसडीओ एवं एसडीपीओ का ध्यान आकृष्ट किया। सभी अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों के विचारों को गंभीरता से सुनने के बाद एसडीओ शैलजा पांडेय ने आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करें। एसडीओ एवं एसडीपीओ ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी शिव मंदिरों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त, एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

बैठक के पूर्व एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र में भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे को लेकर भी संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख रूप से एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अमित कुमार, नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, सिटी मैनेजर शशि आनंद, सीओ फारबिसगंज ललन कुमार ठाकुर, सीओ नरपतगंज रविंद्र कुमार, आरओ भरगामा रवि राज कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार, भरगामा के अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, फुलकाहा के अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार, जोगबनी के अनि अरविंद कुमार, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, अनुमंडल कार्यालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी माधव झा, सुधीर प्रसाद साह, जनमंजय कुमार, रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *