सारस न्यूज़, अररिया।
आग को बुझाती नगर थाना पुलिस व स्थानीय लोग।
नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर अवस्थित 02 ठेलागाड़ी पर फल बेचने वाले दुकान में अचानक से अगलगी हो गई।जिसमें मौके पर स्थानीय दुकानदार, स्थानीय निवासी व रात्रि में ड्यूटी दे रहे होमगार्ड द्वारा नल के द्वारा पाइप से व अन्य माध्यम से लगातार आग बुझाने की कोशिश जारी रही। इतने में स्थानीय लोगों द्वारा नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को घटना की जानकारी दी गई। जिसमें उन्होंने तुरंत नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई शिल्पा कुमारी, सशस्त्र-बल व 112 पुलिस वाहन को घाटनस्थल पर भेजा। साथ ही अग्निशमन वाहन कर्मी को भी सूचित किया। जिसमें अग्निशमन वाहन अगलगी स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। इधर रात्रि में ड्यूटी दे रहे दो होमगार्ड जवान ने बताया कि गाछी टोला निवासी एक चोर उस ठेले के पीछे छुपा हुआ था। जिसे पकड़ने के लिए एक होमगार्ड जवान उसके पीछे भागे। उक्त चोर को पकड़ भी लिया गया। लेकिन तब तक अचानक से अगलगी को घटित घटना के कारण मौका देखकर पकड़ाया चोर फरार होने में सफल रहा। मौजूद सभी लोग आग बुझाने में लग गए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों अवस्थित ठेला पर रखे हजारों रुपए के विभिन्न फल आग की भेंट चढ़ गया है।