सारस न्यूज़, अररिया।
सदर अस्पताल, अररिया में 01 अप्रैल 2025 को एक लावारिस बालिका मिली थी, जिसे चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद 04 अप्रैल 2025 को विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अररिया में स्थानांतरित किया गया। जिला प्रशासन की तत्परता और मानवता की मिसाल पेश करते हुए उस मासूम बच्ची को न सिर्फ आश्रय मिला, बल्कि उसे एक नए जीवन की शुरुआत का अवसर भी दिया गया।
बालिका के आगमन के छह दिन पूरे होने पर सोमवार को संस्थान परिसर में ‘छठी संस्कार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परंपरागत तरीके से मनाए गए इस आयोजन में बच्ची के नए जीवन की शुरुआत को सभी ने आत्मीयता और स्नेह के साथ मनाया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. के. के. कश्यप, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती सोनी कुमारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई श्री शंभू कुमार रजक, बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री बबलू कुमार पाल तथा संस्थान के समर्पित कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों ने बच्ची को आशीर्वाद दिया और संस्थान की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। यह आयोजन ना केवल मानवता का प्रतीक रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रशासन और समाज मिलकर किसी भी अनाथ बच्चे को एक सुरक्षित, स्नेहमयी और उज्ज्वल भविष्य दे सकते हैं।
विशेष जानकारी:
विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अररिया से कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्चे को गोद लिया जा सकता है। इच्छुक दंपति केंद्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) के पोर्टल पर पंजीयन कराकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या जिला बाल संरक्षण इकाई, अररिया से सीधे संपर्क कर सकते हैं।