सारस न्यूज़, अररिया।
खाद लदी पलटी ट्रैक्टर, 112 पुलिस और स्थानीय लोग।
नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक पर एनएच 57 को एक तरफ से दूसरे तरफ पार करने के दौरान एक खाद लदा ओवरलोड ट्रैक्टर शुक्रवार की शाम पलट गई। हालांकि कोई हताहत की सूचना प्राप्त नहीं हुई। स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई सूचना पर 112 पुलिस वाहन घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस वाहन में शामिल एसआई और चालक सुनील उपाध्याय ने सदल-बल के साथ ट्रैक्टर और चालक को अपने कब्जे में लिया। साथ ही क्रेन बुलाकर पलटी ट्रैक्टर **** 7898 को सीधा करवाया। तबतक काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद 112 पुलिस वाहन में शामिल पुलिस ने ट्रैक्टर और उसके चालक को नगर थाना लाया और नगर थाना पुलिस को सौंपा। वहीं ट्रैक्टर में उसका रजिस्ट्रेशन संख्या भी सही से अंकित नहीं देखा गया है।