सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 09 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसको लेकर नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई अंकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड संख्या 13 निवासी मो आदिल पिता मो माेकिम को 09 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते कांड संख्या 163/24 के तहत उक्त युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
