सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज-अररिया रेलखंड के पटेल चौक रेलवे समपार फाटक केजे 63 से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर रेलवे यार्ड के समीप मंगलवार की शाम एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
कटिहार से जोगबनी जा रही डेमू यात्री ट्रेन संख्या 07555 की चपेट में आने से युवक की मौत हुई। घटना की सूचना पाकर राजकीय रेल थाना जोगबनी के थानाध्यक्ष नितेश कुमार, एएसआई मनिंदर सिंह, आरपीएफ के अबुल हसन और बी. घोष के साथ-साथ आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
रेल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतक की पहचान 21 वर्षीय नीतीश कुमार, पिता पन्ना लाल, निवासी बंगाली टोला, फारबिसगंज के रूप में हुई है। वह स्नातक प्रथम सेमेस्टर का छात्र था और अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। मूल रूप से उनका परिवार नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है।
मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि नीतीश दो भाइयों में बड़ा था। उसकी असमय मौत से परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर है। राजकीय रेल थाना जोगबनी के थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और घटना की जांच जारी है।