सारस न्यूज, अररिया।
जोगबनी नगर परिषद के वार्ड 17, नीरपुर में गुरुवार को परमान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने काफी देर तक उसकी तलाश की, लेकिन जब तक उसे निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक की पहचान वार्ड 17 नीरपुर निवासी एवं अमौना के पूर्व मुखिया किशन दास के भतीजे प्रकाश दास (39 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शौच के लिए गया था नदी किनारे, पैर फिसलने से हुआ हादसा:
वार्ड पार्षद सतीश कौशिक ने बताया कि प्रकाश दास सुबह शौच के लिए नदी किनारे गया था, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। तैरना नहीं आने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया।
परिवार में कोहराम, प्रशासन ने दी सांत्वना:
मृतक के परिवार में पत्नी सीता देवी और तीन बच्चे रोहित (14), आरती (8) और रंजीत (5) हैं, जो रो-रोकर बेसुध हैं। प्रकाश दास ही घर में कमाने वाले एकमात्र सदस्य थे, जिससे परिवार की स्थिति और दयनीय हो गई है।घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता के लिए वार्ड पार्षद को निर्देश दिया।