Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच-57 जाम।

सारस न्यूज, अररिया।

जिले में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। अररिया-फारबिसगंज राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-57) पर टोल प्लाजा के नजदीक सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक, 34 वर्षीय मोहम्मद हन्नान, को स्थानीय लोगों और टोल कर्मियों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मोहम्मद हन्नान अररिया सदर प्रखंड के बटुरबाड़ी वार्ड संख्या 14 निवासी मोहम्मद शाहिद के पुत्र थे। हादसे के वक्त वे अपनी खाला के घर गोढ़ी चौक स्थित मदर टेरेसा कॉलोनी आए हुए थे।

जैसे ही घटना की खबर मोहल्ले में फैली, आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। गुस्से में लोगों ने अररिया-फारबिसगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग के साथ सड़क सुरक्षा की लचर व्यवस्था पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

करीब एक घंटे तक एनएच-57 पर दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदर एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक और आरएस थाना अध्यक्ष अंकुर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की और आवश्यक कार्रवाई व सहायता का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ।

स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की कि दुर्घटना के काफी समय बाद भी ट्रैफिक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं।

इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर नियंत्रण तथा सड़क पार करने के सुरक्षित उपायों की सख्त जरूरत को उजागर किया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *