Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शादी घर से दस कदम की दूरी पर युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से किया घायल।

सारस न्यूज, अररिया।

रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में छोटे भाई का शादी को लेकर काली थान पर प्रसाद चढ़ाने जा रहे युवक को घर से हीं कुछ दूरी पर अपराधी गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल युवक संतोष ऋषिदेव पिता लखन ऋषिदेव गोपालपुर वार्ड संख्या वार्ड 12 निवासी बताया गया है। गोली लगने से घायल संतोष को स्थानीय लोगों सहित परिजनों के द्वारा आनन -फानन में ईलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया। गोली युवक के पेट में लगे होने के कारण उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात रेफरल अस्पताल रानीगंज प्रभारी डॉ.रोहित कुमार झा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया है। डॉ.रोहित कुमार ने बताया कि गोली पेट में लगी है जिस कारण पीठ के तरफ हॉल बन गया है। वहीं घटना की सूचना पर रानीगंज थाना के दारोगा ओमप्रकाश सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
घटना को लेकर घायल संतोष के पिता लखन ऋषिदेव ने बताया कि हमारा छोटा पुत्र का शादी था जिसका बारात निकलने वाला था। बारात निकलने से पहले थान पूजने के लिए जा रहे थे इसी बीच नहर के समीप गोली मेरे पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया। उनके पिता ने स्थानीय मुखिया दयानंद राम सहित तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *