सारस न्यूज़, अररिया।
मोटर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार युवक को लेजाती पुलिस।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के खैरखां पंचायत के मधुबनी गांव में एक शिक्षक के घर मे लगे मोटर का चोरी कर लेने के आरोप में पुलिस ने उक्त गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार करते हुए चोरी हुए मोटर को भी बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोटर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार युवक का नाम मोहित सिंह पिता गोपाल सिंह मधुबनी वार्ड संख्या 09 खैरखां फारबिसगंज निवासी बताया जाता है। घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मधुबनी निवासी शिक्षक धीरज सिंह के घर मे मकान ढलाई का कार्य चल रहा था जिसमे पानी पटाने के लिए दो मोटर लगाया गया था। ढलाई के समाप्त होने के बाद मोटर की चोरी हो गई जिस मोटर के साथ पीड़ित गृहस्वामी ने उक्त युवक को पकड़ा एवं पुलिस के 112 वाहन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 वाहन पर सवार पीटीसी सुजीत कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंच कर मोटर चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को अपने कब्जे मे ले कर अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सीय जांच के बाद थाना पहुंचाया। ईधर पीड़ित के लिखित आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मोटर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार उक्त युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।