• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जेनरल स्टोर का दीवार काटकर नकद सहित लगभग 1 लाख रुपये की चोरी।

सारस न्यूज़, अररिया।

शहर के सदर रोड स्थित फैंसी मार्केट के पास माहेरा जेनरल स्टोर में दीवार काटकर अज्ञात चोरों ने नकद सहित लगभग 1 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदार, वार्ड संख्या 11 दरभंगिया टोला निवासी मो. तौकीर रब्बानी (पिता मो. मोती उर्ररहमान) ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब उन्होंने दुकान का शटर खोला, तो देखा कि पीछे पश्चिमी दीवार कटी हुई थी और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

दुकानदार के अनुसार, अज्ञात चोर लगभग 15 से 20 हजार रुपये नकद और लगभग 70 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर स्थानीय थाना के पीएसआई अमित राज और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। दुकानदार ने बताया कि एक महीने के भीतर उनके दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है। चोरी की सूचना पाकर पीड़ित के शुभचिंतक तौहीद अंसारी, इजहार आलम, मो. नाजिम और अन्य लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *