सारस न्यूज, अररिया।
अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में परिषद के 77वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पीयू के सिंडिकेट सदस्य प्रो. एम.पी. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच का संचालन परिषद के पूर्णिया विभाग सह-संयोजक अजीत रंजन ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए एम.पी. सिंह ने कहा कि जून 1948 में अभाविप का जन्म हुआ था तथा 09 जुलाई 1949 को यह छात्र संगठन के रूप में पंजीकृत हुआ। इसी कारण अभाविप पूरे राष्ट्र में 09 जुलाई को परिषद के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाता है। प्रारंभ में जो संगठन रूपी बीज बोया गया था, वह आज विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है। यह ऐसे ही नहीं हुआ है, बल्कि लाखों परिषद कार्यकर्ताओं के त्याग और तपस्या का परिणाम है।
एम.पी. सिंह ने कहा कि परिषद ने अपनी 77 वर्ष की यात्रा में अनेक उतार-चढ़ावों का सामना करते हुए आज विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि अभाविप की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उसने देश को ऐसा छात्र संगठन प्रदान किया जो वर्षों की साधना में तपकर तैयार हुआ है। यह छात्रों का ऐसा संगठन है, जो लगातार युवा पीढ़ियों को देश और समाज के प्रति जागरूक करता आया है।
मौके पर अंकित सिंहा, सौरभ कुमार, गोविंद कुमार मंडल, राहुल आर्यन, मनीष कुमार, संतोष कुमार, संजीव कुमार, नवनीत झा, पप्पू कुमार, राहुल कुमार ठाकुर, सुजीत कुमार, अंशु रंजन, जितेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, लक्की कुमारी, तनु कुमारी, राजनंदिनी, सुप्रिया कुमारी, दिशा कुमारी सहित दर्जनों परिषद कार्यकर्ता मौजूद थे।