सारस न्यूज़, अररिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नगर इकाई अररिया द्वारा शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह का शुभारंभ परिषद के प्रांत एसएफडी प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रो. एमपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. एमपी सिंह ने कहा, “राष्ट्रीय आंदोलन के पराक्रमी नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।” उन्होंने नेताजी के आजादी के आंदोलन में योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि नेताजी ने युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उनके प्रसिद्ध नारे “जय हिंद,” “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा,” और “चलो दिल्ली” ने आजादी की लड़ाई में नई ऊर्जा का संचार किया।
प्रो. सिंह ने कहा कि नेताजी संघर्ष को जीवन में बहुत महत्वपूर्ण मानते थे। उनका विश्वास था कि संघर्ष इंसान को बेहतर बनने में मदद करता है। उन्होंने युवाओं से नेताजी के संघर्षों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वंशिका कुमारी, दिशा कुमारी, रिया, साक्षी, सुप्रिया, शिफा, राजनंदिनी, राजा यादव, सुमित कुमार, बाबुल, प्रिंस, संजीव, राहुल, प्रियांशु, अभिषेक, विक्रम, प्रमोद सहित अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का आयोजन पूरी श्रद्धा और जोश के साथ किया गया, जिसमें नेताजी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।