Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी विश्व पर्यावरण दिवस पर अभाविप ने अपने आयोजित कार्यक्रमों पर की चर्चा।

सारस न्यूज, अररिया।


अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक शिवपुरी स्थित स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के कॉलेज उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने की। बैठक में आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई तथा उसकी सफलता के लिए रणनीति बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रो. एम.पी. सिंह ने कहा कि पर्यावरण में संतुलन बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिस प्रकार वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, उसके कारण पर्यावरण में गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसका गंभीर परिणाम वर्तमान व भविष्य की पीढ़ी को भुगतना होगा।

एम.पी. सिंह ने बैठक में परिषद सदस्यों से आह्वान किया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक अभाविप सदस्य कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं तथा उनकी देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

बैठक में पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को स्थानीय महिला महाविद्यालय परिसर, अररिया महाविद्यालय परिसर व अररिया आर.एस. में वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान 5 जून को सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।

मौके पर बैठक में मनीष कुमार, संजीव कुमार, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, प्रियांशु कुमार, राहुल कुमार, हिना शर्मा, लकी वर्मा, साक्षी चौधरी, मीनू कुमारी, सुप्रिया कुमारी, शिफा प्रवीण, दिशा कुमारी, प्रिंस झा, नमन कुमार झा, रवि किशन सहित अन्य मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *