सारस न्यूज़, अररिया।
अभाविप के प्रांत प्रमुख एमपी सिंह युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए।
अभाविप जिला इकाई अररिया द्वारा अररिया प्रखंड में प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर परिषद के एसएफएस प्रांत प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि अभाविप द्वारा पूरे भारत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिलों में युवाओं से सीधा संवाद किया जाएगा व लोकतंत्र के पावन पर्व को अधिक सार्थकता प्रदान करने के लिए छात्र व युवा समुदाय की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया जाएगा। एमपी सिंह ने प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं से अपील किया कि आप लोग अपने मताधिकार का प्रयोग बहुत ही सोच समझकर करें। हमें मतदान करना है राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए, देश के विकास के लिए, विकसित भारत के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए, आतंकवाद व नक्सलवाद की खात्मा के लिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है की आप लोग मतदान करने के साथ ही अन्य युवाओं व लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदान का प्रतिशत कम होना चिंता का विषय है। इस पर सभी को चिंतन करना होगा। इस अवसर पर जिला संयोजक अजीत रंजन ने भी युवाओं से आग्रह किया कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व के अवसर पर आप लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें व विकसित भारत बनाने में अपना योगदान दें। मौके पर आकाश श्रीवास्तव, शिवम शाह, शैलेश कुमार, अंकित कुमार झा, अजय कुमार, नितिन राज, जितेंद्र कुमार, दीपेश मंडल, अनमोल कुमार, संजीत कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार, बबलू यादव , मानस ठाकुर, प्रिंस कश्यप, मनीष कुमार सिंह सहित अन्य अभाविप युवाओं ने हिस्सा लिया।