सारस न्यूज, अररिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नगर इकाई, अररिया द्वारा परिषद कार्यालय, शिवपुरी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने की।
बैठक में आगामी 26 जून से 29 जून तक वैशाली जिले के लालगंज में आयोजित चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। परिषद के प्रांत एसएफडी प्रमुख प्रो. एम.पी. सिंह ने इस अभ्यास वर्ग के उद्देश्यों व महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह वर्ग परिषद कार्यकर्ताओं के आत्म-मूल्यांकन और क्षमता-विकास का एक सुनहरा अवसर है।
उन्होंने जानकारी दी कि अभ्यास वर्ग में प्रदेशभर से लगभग 300 दायित्वधारी प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं को उनके अधिकार, कर्तव्यों व संगठन की भूमिका पर गहराई से मार्गदर्शन दिया जाएगा।
प्रो. सिंह ने यह भी बताया कि अभ्यास वर्ग में बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक जैसी गंभीर समस्याओं पर व्यापक विमर्श होगा। साथ ही, इन चुनौतियों से निपटने हेतु संगठित रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 जून को अररिया जिला से दर्जनों परिषद कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में भाग लेने हेतु वैशाली रवाना होंगे।
मौके पर भोला राठौर, मनीष कुमार, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, शुभम कुमार, अंशु रंजन, सम्राट अभिषेक, राजा कुमार, मोहन कुमार, तनु कुमारी, साक्षी कुमारी, जगदंबा कुमारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।