Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अभाविप ने चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग की सफलता को लेकर बैठक आयोजित कर की चर्चा।

सारस न्यूज़, अररिया।

आज दिनांक 13 जून को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया का एक बैठक स्थानीय शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री अंकित सिंहा ने किया। बैठक में 21 जून से 24 जून तक सिवान में आयोजित होने वाले परिषद के चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग की सफलता को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि आगामी 21 जून से 24 जून तक भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के पावन धरती सिवान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाना है। इस अभ्यास वर्ग में पूरे प्रदेश से लगभग 500 दायित्व धारी परिषद प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। एमपी सिंह ने कहा कि इस अभ्यास वर्ग में परिषद कार्यकर्ताओं को उनके अधिकार तथा कर्तव्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। इस अभ्यास वर्ग में मुख्य रूप से बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था, बढ़ता भ्रष्टाचार तथा प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले पर प्रमुख रूप से चर्चा की जाएगी तथा इस पर लगाम लगाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है तथा शिक्षा विभाग में भी भ्रष्टाचार रूपी राक्षस तांडव कर रहा है जो की बहुत ही गंभीर विषय है। बैठक में वंशिका, दिशा कुमारी, रिया, लक्की, हिना, अभिजीत कुमार, ध्रुव कुमार, राज, अंकित यादव, राजा कुमार, प्रिंस कुमार राज आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *