Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी 10 सितंबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय का घेराव करेगी, जिसमें सीमांचल के चार जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।

सारस न्यूज़, अररिया।

बैठक का आयोजन और निर्णय:
अररिया नगर इकाई की बैठक स्थानीय परिषद कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर सह मंत्री अंकित कुमार सिन्हा ने की। बैठक में शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ होने वाले इस आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गई और इसे सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।

प्रांत एसएफएस प्रमुख की टिप्पणी:
प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक अराजकता के विरोध में 6 से 10 सितंबर तक प्रदेश नेतृत्व द्वारा आंदोलन का फैसला लिया गया है। इस कड़ी में 10 सितंबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसमें अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे।

शिष्टमंडल का ज्ञापन सौंपने का निर्णय:
प्रो. एमपी सिंह ने बैठक के दौरान बताया कि सीमांचल के चारों जिलों के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को एकत्रित कर, एक शिष्टमंडल नवपदस्थापित कुलपति को ज्ञापन सौंपेगा।

बैठक में उपस्थित सदस्य:
बैठक में प्रमुख रूप से राहुल आर्यन, भोला राठौर, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, सचिन कुमार, देवराज कुमार, सीपक कुमार, श्रवण कुमार, करण कुमार, विशाल कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *