Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

युवक का अपहरण कर हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते की हत्या।

सारस न्यूज़, अररिया।

यह खबर बिहार के अररिया जिले से है, जहाँ 15 मार्च को कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरीपुर वार्ड संख्या 07 निवासी एक महिला द्वारा अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। महिला मिला देवी ने अपने पुत्र सुनिल कुमार साह के अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण का आरोप लगाते हुए कुर्साकांटा थाना में आवेदन दिया था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। सुनिल कुमार साह की बाइक (रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 38 एबी 3822) लावारिस हालत में शीशाबाड़ी से आधा किलोमीटर पश्चिम मिली। इसके बाद कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 23/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की एक टीम गठित की गई, जिसकी अगुवाई सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने की।

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने अपहृत सुनिल कुमार साह का शव उसी क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में बरामद किया, जहाँ उसकी बाइक मिली थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की। जांच में मृतक के अवैध संबंधों का पता चला, और मोबाइल रिकॉर्ड्स व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नाम सामने आए।

कुंआड़ी थाना क्षेत्र के कठफर गांव निवासी कृष्णा कुमार मंडल (25), पिता सत्यनारायण मंडल, को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनिल कुमार साह की हत्या की थी। इसके पीछे अवैध संबंधों का कारण बताया गया। आरोपित की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल नंदलाल मंडल के पोखड़ से बरामद किया गया। साथ ही, जिस बोरी में शव को लाकर खेत में फेंका गया था, उसका जला हुआ अवशेष भी नंदलाल मंडल के जौ के खेत से बरामद किया गया। यह सबूत एफएसएल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

छापेमारी टीम में कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कुंआरी थानाध्यक्ष रौशन कुमार, सअनि उद्दीन परवेज, पुअनि पंकज शर्मा, पुअनि संजय कुमार आजाद समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *