सारस न्यूज, अररिया।
शहर में बाल श्रम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को श्रम विभाग की धावा टीम ने दो नाबालिग बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरैहिया बस्ती स्थित मेराज बाइक गैरेज में की गई, जहां दो नाबालिग बच्चों को कार्य करते पाया गया।
श्रम अधीक्षक एवं धावा दल के नोडल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि टीम ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर बाल श्रम की जांच की। इसी क्रम में गैरेज पर पहुंचने पर बच्चों से उनकी उम्र पूछी गई और पुष्टि के बाद उन्हें मुक्त करवा लिया गया।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठान संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और ₹20,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आगे और भी जुर्माना लगाया जा सकता है।
मुक्त कराए गए बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उनकी काउंसलिंग की जाएगी ताकि वे दोबारा बाल श्रम में न उलझें। उन्होंने यह भी कहा कि बाल अपराध और शोषण को रोकने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति (अररिया सदर), सौरभ प्रभाकर (कुर्साकांटा), अमित कुमार कश्यप (जोकीहाट), ममता कुमारी (नरपतगंज), अमर कुमार राय (फारबिसगंज) सहित स्थानीय पुलिस अधिकारी और बल भी शामिल रहे।