सारस न्यूज़, अररिया।
पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना के अधीन अररिया जिला में संचालित जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कुल 47 रिक्त सीटों पर नामांकन लिया जाना है।
इस हेतु आवेदन पत्र 01 जून 2025 से 30 जून 2025 तक सभी कार्यदिवसों में जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, अररिया में जमा किए जा सकते हैं। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए छात्र अथवा उनके अभिभावक कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
नामांकन हेतु पात्रता शर्तेंः
- आवेदक पिछड़ा वर्ग या अत्यंत पिछड़ा वर्ग का छात्र होना चाहिए। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में पिछड़ा वर्ग के छात्रों का चयन किया जाएगा।
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो।
- आवेदक अररिया जिले के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नामांकित हो।
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- चयन में अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- इंटरमीडिएट में नामांकित छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
छात्रावास में मिलने वाली सुविधाएं:
- पूर्णतः निःशुल्क आवास व्यवस्था
- सुरक्षा कर्मी, सफाईकर्मी एवं रसोइयों की सुविधा
- पंखा, बल्ब, साइलेंट जनरेटर, 24×7 बिजली, CCTV निगरानी एवं Wi-Fi
- शुद्ध पेयजल
- खेलकूद सामग्री
- डिजिटल लाइब्रेरी
- प्रति छात्र प्रति माह 15 किलोग्राम खाद्यान्न (9 किग्रा चावल + 6 किग्रा गेहूं)
- प्रति छात्र प्रति माह ₹1000 छात्रावास अनुदान
आवेदन प्रक्रिया:
- आवेदन पत्र हस्तलिखित या टाइप किया हुआ होना चाहिए।
- आवेदन के साथ निम्नलिखित स्व-प्रमाणित प्रमाणपत्रों की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है:
- पासपोर्ट साइज फोटो (2 प्रति)
- जाति एवं निवास प्रमाण पत्र
- नामांकित शिक्षण संस्थान से संबंधित दस्तावेज
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- पिछली परीक्षा का अंकपत्र
- बैंक पासबुक (खाता संख्या एवं IFSC कोड सहित)
संपर्क करें:
- छात्रावास अधीक्षक: 📞 8825214365
- जिला कल्याण कार्यालय, अररिया: 📞 8521583688