सारस न्यूज, अररिया।
अररिया नप क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड संख्या 09 स्थित उमवि रहिका टोला में रविवार को प्रधानाध्यापिका गौरी कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित कर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त हुई प्रधानाध्यापिका गौरी कुमारी के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन उनके बाद विद्यालय का प्रभार संभाले मिथिलेश कुमार केसरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र सिंह उपस्थित रहे। इस समारोह में कई सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने व स्कूल के दर्जनों बच्चों ने भाग लिया। इसी दौरान शिवपुरी वार्ड संख्या 09 के स्थानीय समाजसेवी सह छात्र नेता नन्हे प्रियदर्शी व कुमार मंगलम ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए महान कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की रचित मैला आंचल पुस्तक भेंट स्वरूप उपहार में दिया। उनके विद्यालय कार्यकाल पर प्रकाश डाला व मौजूद अभिभावक व बच्चों को संबोधित किया। वहीं विद्यालय परिवार व मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने काफी भावुक दिल से इस सम्मान समारोह का आयोजन किया व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका गौरी कुमारी को भरे मन से अंतिम क्षण तक विद्यालय से विदा किया। विदा होने से पूर्व निवर्तमान प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय का प्रभार शिक्षक मिथिलेश कुमार केसरी को सौंपा। इसके बाद उपस्थित विद्यालय प्रभारी, शिक्षक-शिक्षिका ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका गौरी कुमारी को ढेरों उपहार भी भेंट किए। इसी दौरान गौरी कुमारी ने उपस्थित लोगों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जी भर के किया, जी भर के जिया, गर्व है अपने 30 वर्ष के कार्यकाल पर। नाम, पैसा, प्रसिद्धि सबकुछ इस नौकरी का कमाया। मालूम हो कि उमवि रहिका टोला, शिवपुरी में गौरी कुमारी ने 2012 से 2024 तक प्रधानाध्यापिका पद पर बने रहते अपना कार्यकाल निभाया व विद्यालय को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका में अमित कुमार मंडल, कमलानंद मंडल, नाज अख्तर, सरोज कुमारी, शालिनी प्रिया, डेजी कुमारी, सत्येंद्र कुमार, कोमल पूर्वे, रंजू कुमारी, दीपक कुमारी, शोभा रानी, रागिनी कुमारी, पिंकी कुमारी व नाजिश सबा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।