• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रेमी से मिला धोखा तो 45 किलोमीटर दूर जाकर युवती ने की आत्महत्या।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया निवासी एक युवती ने पूर्णिया स्थित एक होटल में छत के पंखे से अपने दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और स्थानीय थानाध्यक्ष होटल के कमरा नंबर 304 में पहुंचे। एफएसएल की टीम भी जांच करने में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती के आधार कार्ड में दर्ज पते के अनुसार वह अररिया के वर्मा कॉलोनी वार्ड संख्या 09 निवासी मदन मेहता की पुत्री बताई गई है। मृतक युवती अपने प्रेम प्रसंग के कारण पूर्णिया निवासी सूरज उर्फ बाबुल नामक युवक से मिलने पूर्णिया के होटल क्रिस्टल ब्लू पहुंची थी, जिसे वह प्यार से राज नाम से बुलाती थी। कमरा सूरज नामक युवक के नाम से बुक था, जिसमें होटल मैनेजर ने युवक और युवती दोनों के आधार कार्ड की कॉपी ली थी।

मंगलवार को 12 बजे दिन में कमरा नंबर 304 को चेक आउट करना था। जब तय समय पर कमरा चेक आउट नहीं हुआ, तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन कमरे के अंदर से किसी तरह की हलचल नहीं देखी, तो डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोलने पर अंदर का नजारा देखकर होटल स्टाफ स्तब्ध रह गया और तुरंत होटल मैनेजर को सूचित किया। मैनेजर ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया गया। युवती के परिजनों को सूचित किया गया। होटल के कमरा नंबर 304 से युवती का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने राज नामक लड़के और उसके जीजा को दोषी ठहराया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ, जिसमें एक युवक को उक्त कमरे के बाहर ताक-झांक करते देखा गया और फिर वह तुरंत वहां से फरार हो गया।

बताया गया कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर संबंध स्थापित हुआ था, जिससे धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा था। शादी की नौबत आने पर पूर्णिया निवासी युवक ने अररिया निवासी युवती को धोखा देना शुरू कर दिया। इस कारण 45 किलोमीटर की दूरी तय कर युवती पूर्णिया में अपने प्रेमी से मिलने गई थी। प्रेमी से धोखा मिलने पर उसने आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने राज और उसके जीजा को दोषी ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *