सारस न्यूज, अररिया।
अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के चातर पंचायत के लहटोरा वार्ड संख्या 03 निवासी एक बालिग युवती का खेत से मवेशी का चारा लाने के दौरान गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़िता के द्वारा गुरुवार की देर संध्या महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। दिए आवेदन में युवती ने आरोपी युवक चातर पंचायत के लहटोरा वार्ड संख्या 04 निवासी नीतीश कुमार ऋषिदेव पिता प्रदीप ऋषिदेव पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, साथ ही युवक के परिजनों के द्वारा जाति सूचक गाली-गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात कही है। पीड़िता ने आवेदन में आरोपी युवक सहित पांच परिजनों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। महिला थाना परिसर में पीड़ित युवती ने बताया कि करीब 02 माह पूर्व वह खेत में मवेशी चारा के लिए घास काटने गई थी। इसी बीच नीतीश कुमार ऋषिदेव ने चाकू की नोक पर युवती को डरा-धमकाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया व मोबाइल से अशलील फोटो व विडियो बना लिया। युवती के रोने चिल्लाने पर युवक ने शादी करने का वचन देकर धमकी दी कि इस बारे में किसी से मत कहना, वरना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जायेगा। वीडियो फोटो के बल पर युवती अनुसार आरोपी युवक नितीश कुमार ऋषिदेव द्वारा उसके साथ कई दफा दुष्कर्म किया जाता रहा। युवती ने बताया कि 09 जनवरी को आरोपी नीतीश कुमार ऋषिदेव के द्वारा जलालगढ़ रेलवे स्टेशन निकट स्थित दुर्गा मंदिर में युवती को मंगलसूत्र पहना कर हिंदू रिति-रिवाज के अनुसार विवाह करते हुए युवक ने युवती को कई उपहार दिये। विवाह के बाद आरोपी युवक द्वारा पूर्णिया जिला अंतर्गत कसबा के गांधी चौक स्थित अपने मौसेरी बहन के यहां पीड़िता को एक दिन रखा व पुनः दोनों अपने-अपने घर आ गये। साथ ही युवती ने अपने परिजनों को सारी जानकारी दी। सारे घटनाक्रम की समाज में बात फैलने पर 25 जनवरी को आरोपी युवक नीतीश के पिता प्रदीप ऋषिदेव, सास वीणा देवी, देवर अमन ऋषिदेव, मो इम्तियाज आलम सहित 04 से 05 अज्ञात लोगों द्वारा समूह बनाकर पीड़िता के घर पहुंचे व सामुहिक रूप से गाली-गलौज कर पीड़िता के गले से मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया व साक्ष्य खत्म करने की नियत से जबरन पीड़िता को कोई अज्ञात दवाई खिलाने का असफल प्रयास किया। पीड़िता के माता-पिता सहित अन्य परिजनों के मना करने पर आरोपी पक्ष के लोगों द्वारा मार-पीट की गई व आरोपी पक्ष के अन्य लोगों ने पीड़िता की मां के साथ बदसलूकी करते हुए उनके कपड़े फांड़ दिए। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। सारे घटना क्रम को बताते हुए पीड़िता ने महिला थाना में गुरुवार की देर संध्या आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर उक्त संबंध में महिला थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष मधु कुमारी से जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि आवेदन आया है। मामले की पहले जांच की जायेगी। मामले में सत्यता पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।