सारस न्यूज़, अररिया।
प्रतिनिधि, फारबिसगंज: रेलवे यूनियन के मान्यता के लिए हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में मजदूर यूनियन की सफलता के बाद एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन, फारबिसगंज शाखा द्वारा शुक्रवार को आशीर्वाद पद यात्रा का आयोजन किया गया।
एनएफ मजदूर यूनियन से जुड़े रेल कर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर, अबीर-गुलाल लगा कर और गाजे-बाजे के साथ आशीर्वाद पद यात्रा में भाग लिया। यह पद यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित मजदूर यूनियन के शाखा कार्यालय से शुरू होकर रेलवे कॉलोनी, स्टेशन परिसर और सदर रोड से होते हुए फिर शाखा कार्यालय में संपन्न हुई।
इस अवसर पर एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा सचिव मो अजहर उद्दीन ने बताया कि रेलवे यूनियन के मान्यता के लिए पूरे देश में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में 17 जोनों में से 13 जोनों में मजदूर यूनियन ने जीत दर्ज की है। कटिहार मंडल में मजदूर यूनियन को 46 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ है।
आशीर्वाद पद यात्रा में शाखा सचिव मो अजहर उद्दीन, अध्यक्ष जयप्रकाश दास, रामेश्वर मंडल, ललित कुमार, इंदु कुमार, मनोज कुमार, मो नसरुल आलम, अजय कुमार रंजन, नंद किशोर चौधरी, पंकज कुमार, सनोज कुमार, अंजना देवी, मुन्नी देवी, जिनत परवीन, सोनामती सहित यूनियन से जुड़े दर्जनों रेल कर्मी मौजूद थे।