Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी जवान के दिवगंत होने के बाद एसबीआई शाखा ने इंश्योरेंस राशि का शत प्रतिशत किया भुगतान।

सारस न्यूज़, अररिया।

भ्रम में न रहें, जल्द नजदीकी एसबीआई शाखा में अपना कराएं लाइफ इंश्योरेंस।

लाभुक के नॉमिनी को चेक देते शाखा प्रबंधक व कर्मी।

जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी 52 वीं बटालियन में कार्यरत जवान नागेंद्र यादव की मौत हृदयगति रुकने से हो गई। इसकी जानकारी कृषि बाजार समिति स्थित एसबीआई के एएमवाई शाखा के शाखा प्रबंधक ने दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक एसएसबी जवान ने अपना लाइफ इंश्योरेंस कराया था। जिसमें जवान की मौत के बाद उनके खाते में इंश्योरेंस की राशि का सफलतापूर्वक वितरण किया गया है। एसबीआई के एएमवाई शाखा के प्रबंधक कुमार सत्यम व क्षेत्र अधिकारी राजेंद्र कुमार सोरेन ने बताया एसएसबी 52 वीं बटालियन में कार्यरत जवान नागेंद्र यादव का खाता केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (सीएपीएसपी) के अंतर्गत आता था। जिसमें उक्त जवान की आकस्मिक मौत हो जाने के बाद उनके नॉमिनी में उनकी माता हुसनकी के खाते में इंश्योरेंस का पैसा क्रेडिट कर दिया गया है। इस मौके पर मृतक जवान नागेंद्र यादव के बड़े भाई बीरेंद्र कुमार यादव भी मौजूद थे। साथ ही शाखा प्रबंधक ने समाज को एक मैसेज देते हुए कहा कि हरेक इंसान को अपना लाइफ इंश्योरेंस जरूर कराना चाहिए। जिससे उनके मरणोपरांत उनके परिवार को इंश्योरेंस राशि का लाभ मिल सके। समाज में आज भी यह भ्रम है कि इंश्योरेंस राशि उपभोक्ता के मौत के बाद उनके परिवार को नहीं मिलती है। लेकिन खाता धारक के लाइफ इंश्योरेंस कराने के बाद उसके साथ अनहोनी होने पर शत प्रतिशत एसबीआई शाखा द्वारा उनके इंश्योरेंस राशि का भुगतान उनके नॉमिनी को किया जाता है। इसलिए समाज के लोग ऐसे भ्रम से दूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *