• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया से पीएम द्वारा शुरुआत के बाद अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कई ट्रेनों का किया शुभारंभ।

सारस न्यूज, अररिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूर्णिया से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जाने के उपरांत, अररिया सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह ने आज अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से ऐतिहासिक शुरुआत करते हुए जोगबनी–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, जोगबनी से तमिलनाडु के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस तथा अररिया स्थित रहमतपुर रेलवे स्टेशन से कटिहार–न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने नवनिर्मित अररिया–गलगलिया रेलखंड पर शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करते हुए अररिया की जनता के साथ कालियागंज रेलवे स्टेशन तक का सफर भी किया। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन कोशी–सीमांचल की वर्षों पुरानी आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इन ट्रेनों की शुरुआत से न केवल उत्तर बिहार बल्कि पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच रेल संपर्क और अधिक सुदृढ़ होगा।

सांसद ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आज का दिन अररिया सहित पूरे सीमांचल के विकास पथ पर मील का पत्थर साबित होगा। इन नई ट्रेनों से क्षेत्रीय व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के अवसरों में तेजी से वृद्धि होगी।” साथ ही साथ इन रेलगाड़ियों की रफ्तार अररिया के विकास को नई रफ्तार देगा एवं विकसित अररिया के सपने को साकार करेगा।

इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने हजारों की संख्या में मौजूद जनसमूह ने खुशी और उल्लास के साथ प्रधानमंत्री एवं सांसद के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।
इस दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा, जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, रेल प्रतिनिधि राजा मिश्रा, अररिया नगर परिषद अध्यक्ष विजय मिश्रा, भाजपा नेता कुंदन पौद्दार, विजय यादव, ललन यादव, जुबैर आलम के साथ कई रेल अधिकारी मौजूद रहे।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *