Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन, 35 महिलाओं ने सीखे उद्यमिता के गुर।

सारस न्यूज, अररिया।

एसबीआई आरसेटी, अररिया द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित 12 दिवसीय अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें एक सफल उद्यमी के रूप में तैयार करना था।

इस दौरान 35 प्रतिभागियों को अगरबत्ती निर्माण की तकनीक के साथ-साथ व्यवसाय प्रबंधन, विपणन रणनीति और उद्यमशीलता के जरूरी पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंत में आयोजित समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

समारोह में निदेशक किशोर कुमार यादव, संकाय सदस्य शशांक शेखर, राम मोहन झा, दीनदयाल, रिशु कुमार सहित कई पदाधिकारी और प्रशिक्षित महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *