सारस न्यूज़, अररिया।
ऑल इंडिया मजलिसे इत्तहादुल मुस्लामीन के अररिया जिला अध्यक्ष रहमत अली को पार्टी ने तत्काल विमुक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को भी समाप्त कर दी है। पार्टी के अनुशासन कमेटी की अनुशंसा पर प्रदेश संयुक्त सचिव इश्तियाक आलम ने ये कार्यवाई की है। अमौर के पार्टी विधायक और एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के निर्देश पर अनुशंसा कमेटी ने ये निर्णय लिया है ,विदित हो की जिला अध्यक्ष रहमत अली ने पार्टी के किसी भी आलाकमान के निर्णय के बगैर अपने मनमानी तरीके से लोक सभा चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय प्रत्यासी डॉक्टर अखिलेश कुमार को पार्टी का समर्थन देने का एलान कर दिया था।

जिससे नाराज होकर पार्टी ने इनके खिलाफ ये सख्त फैसला लिया है, जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद अनवर ने भी बताया की पार्टी अनुशासन के खिलाफ करने के कारण उन्हें न सिर्फ पद से विमुक्त किया गया बल्कि उनकी प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है.