Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अररिया द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना के खिलाफ प्रदर्शन और प्रेस वार्ता का आयोजन।

सारस न्यूज, अररिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई अररिया द्वारा स्थानीय महिला महाविद्यालय प्रांगण में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में टीएमसी के गुंडो द्वारा महिलाओं से जो बर्बरता की गई उसे पर चिंता व्यक्त किया गया।
प्रेस को संबोधित करते हुए परिषद की जिला संयोजक अजीत रंजन ने कहा कि मां माटी और मानुष की बात करने वाली ममता सरकार की जनप्रतिनिधि शाह जहां शेख के द्वारा बरसों से संदेश खाली के दलित और गरीब समाज के सुंदर हिंदू महिलाओं के साथ पार्टी कार्यालय में जबरदस्ती बुलाकर रात भर बलात्कार की जाती थी। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों से बात करते हुए संदेश खाली के महिलाओं ने बताया कि टीएमसी के गुंडों द्वारा सुंदर महिलाओं को रात में बुलाता था नहीं जाने पर जबरदस्ती उठाकर ले जाता था और पूरी रात रेप करता था तथा उन्हें धमकी दिया जाता था कि यदि कहीं मुंह खोला तो सरकार की सभी योजनाएं जो तुम्हें मिल रही है उसे बंद कर दिया जाएगा या हत्या कर दी जाएगी। मामला सामने आने पर मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की 56 दिनों तक गिरफ्तारी नहीं होना दर्शाता है कि ममता सरकार उसे बचाने में लगी हुई थी। अजीत रंजन ने कहा कि आज स्थिति यह है कि संपूर्ण बंगाल में कई संदेश खाली बन चुके हैं। हमें जरूरत है सुभाष चंद्र जी की धरती से ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का जो अपने संरक्षण में हिंदू आबादी को कट्टरपंथी जिहादियों के आगे रेप और हत्या के लिए सौप रही है। इस घटना के खिलाफ विद्यार्थी परिषद संपूर्ण देश में आंदोलन रत है।
इस अवसर पर प्रोफेसर एमपी सिंह, पंकज कुमार, रवि कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *