Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जनसहयोग से प्राप्त धन से “जीरो बजट” पर अररिया से लोक सभा का चुनाव लडेंगे अखिलेश कुमार।

सारस न्यूज़, अररिया

पिछली बार नरपतगंज विधानसभा से राजनीती में कदम रखने वाले पटना साइंस कॉलेज के प्रोफ़ेसर और पूर्व डीएसपी अखिलेश कुमार ने इस बार अररिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सारस न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका यह चुनाव जीरो बजट पर होगा।

सारस न्यूज़ के माध्यम से उन्होंने अररिया की जनता से अपील की है कि –

“साथियों। आप सभी बहुत अच्छी तरह जानते और समझते हैं कि आज के वर्तमान समय में चुनावों में धन बल (टिकटों की खरीद फरोस्त से लेकर चुनाव प्रचार तक) का उपयोग व प्रभाव बहुत ज्यादा बढ़ चुका है । इस कदर चुनावों में हो रहे अत्यधिक खर्च लोकतंत्र व लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है और यही चलन चुनावों में तमाम प्रकार के करप्शन को जन्म देता है ।

यदि , हम आप लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और राजनीति में सुचिता लाना चाहते हैं तो सबसे पहले हम सबों को मिलकर इस पूंजीवादी राजनीतिक प्रचलन का प्रतिकार करना होगा और इसे नकारना होगा । इन्हीं कुछ अहम उद्देश्यों को केंद्र में रखकर हम चुनावी मैदान में हैं और हमारा यह कदम पूंजीवादी राजनीति के विरुद्ध बड़ा संग्राम है ।

हमारी यह लड़ाई तब सार्थक होगी जब हमें आप सबों का खुले दिल से समर्थन प्राप्त होगा । हमने तय किया है कि हम “जीरो बजट” पर चुनाव लडेंगे । अर्थात् टिकटों की खरीद फरोस्त व वोटरों को रिझाने हेतु हम उन्हें किसी प्रकार का रिश्वत नहीं देंगे । चुनाव अभियान में जो सामान्य खर्च होंगे वह हम जनसहयोग से प्राप्त धन से करेंगे ।

इस बड़ी मुहिम में खुले मन से आपका आशीर्वाद व सहयोग दोनों चाहिए। आइए, आप हमारा साथ दें हम आपको सूचितापूर्ण राजनीति का वादा देते हैं ।
!! जय हिन्द!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *