Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिस्कोमान चुनाव में अली रजा, सुनील यादव और रामबेणी गुप्ता निर्विरोध विजयी।

सारस न्यूज़, अररिया।

बिहार राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ समिति (बिस्कोमान) बिहार एवं झारखंड निर्वाचन के लिए जिलास्तरीय प्रतिनिधियों के चयन हेतु गुरुवार को जिला सहकारिता भवन में नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई। यह चुनाव विशेष आमसभा और सामान्य निकाय के लिए आयोजित किया गया।

निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी और बीसीओ हिमांशु प्रकाश झा की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच के बाद वर्ग ‘ए’ और ‘बी’ के वैध नामांकन पत्रों की प्रक्रिया पूरी हुई।

वर्ग ‘ए’:
व्यापार मंडल से जिला के दो प्रतिनिधियों का चयन होना था। इसमें अररिया व्यापार मंडल के सुनील कुमार यादव और कुर्साकांटा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामबेणी गुप्ता ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। अन्य किसी प्रत्याशी के चुनाव में भाग नहीं लेने के कारण, दोनों को निर्विरोध जिला प्रतिनिधि घोषित किया गया। प्रशासनिक औपचारिकता के तहत शुक्रवार को उनकी जीत की घोषणा और निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

वर्ग ‘बी’:
जिले के पैक्स (PACS) से एक प्रतिनिधि का चयन होना था, जिसके लिए कुल पांच पैक्स मतदाता थे। इस पद के लिए गैयारी पैक्स अध्यक्ष एवं बिहार राज्य सहकारी बैंक के निदेशक अली रजा और रामपुर कोदरकट्टी पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया। हालांकि, सुशील मिश्रा का प्रस्तावक और समर्थक अनुपस्थित रहने के कारण उनका नामांकन अवैध घोषित कर दिया गया। इस प्रकार, अली रजा को भी निर्विरोध जिला प्रतिनिधि घोषित किया गया।

बधाई एवं शुभकामनाएं: अली रजा, सुनील कुमार यादव, और रामबेणी गुप्ता की निर्विरोध जीत पर जिले के सहकारिता से जुड़े पदाधिकारियों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में किस्मत खवासपुर पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा, अरविंद कुमार, डायरेक्टर राजीव रंजन, मनीष यादव, पवन सिंह, मो. शमीम, मो. फारूक, उमेश सिंह, मनोज सिंह, मनोज मंडल, जीवछ मंडल, अजय कुमार झा, और तरुण कुमार झा शामिल हैं। निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुक्रवार को विभाग द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *