सारस न्यूज, अररिया।
शहर के शिवपुरी वार्ड संख्या 9 स्थित एक घर पर हवा में बिजली का खंभा अचानक से गिरा पड़ा जिससे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रहा की जिस समय खंभा गिरा था उस समय बिजली कटी हुई थी और घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था, आस पास लोग भी मौजूद नहीं थे नहीं तो कोई अनहोनी की घटना घट सकती थी। वहीं बिजली का खंभा गिरने के बाद स्थानीय वार्ड वासियों ने जमकर बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताई है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जमकर खड़ी खोटी सुनाई है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों के द्वारा पिछले 1 वर्षों से बिजली कार्यालय में पौल बदलने को लेकर आवेदन दिया जा रहा है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी के द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया और अंततः आज बिजली का खंभा एक घर के ऊपर गिर गया। गनीमत यह रही कि घर में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था और बिजली भी कटी हुई थी। बिजली का खंबा गिरते ही स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं स्थानीय अशोक पंडित ने बताया कि बिजली खंभा गिरने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बिजली विभाग के जेई को फोन कर सूचना दी गई। लेकिन उनके द्वारा कोई रिस्पांस नहीं लिया गया और घंटों बीते जाने के बाद भी बिजली विभाग के जेई मौके पर नहीं पहुंचे, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया.