सारस न्यूज़, अररिया।
जिला मुख्यालय में बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाहरणालय परिसर स्थित क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल के डाटा इंट्री ऑपरेटर पीड़ित मो नौमान ने नगर थाना में आवेदन देकर बताया है कि मंगलवार को अपने भाई मो सुफियान का बाइक BR 38 H 6206 लेकर सुबह 10 बजे कार्यालय आया था। कार्यालय के बाहर बाइक खड़ी कर अपना कार्य करने लगा। दोपहर करीब 03 बजे जब कार्यालय से बाहर निकला तो बाइक को अपनी जगह नहीं पाया। समाहरणालय परिसर में काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कहीं अता पता नहीं चल सका। जिसको लेकर नगर थाना में बाइक की चोरी हो जाने की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष से बाइक की खोजबीन की गुहार लगाया गया है।