Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रिंसिपल के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन, सड़क जाम कर न्याय की मांग।

सारस न्यूज, अररिया।

पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने प्रिंसिपल के अनुचित व्यवहार से तंग आकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने प्रशासन से न्याय की मांग की और प्रिंसिपल को हटाने की आवाज़ बुलंद की। जब प्रभारी प्रिंसिपल अपनी सफाई देने लगे, तो छात्रों ने उनकी कोई बात मानने से इनकार कर दिया और सर्वसम्मति से उन्हें गलत ठहराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय के डीएसपी ने शिक्षा विभाग, कॉलेज प्रशासन, राज्यपाल और कुलपति को घटना की सूचना देने की बात कही। मौके पर रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, डीएसपी फखरे आलम, यातायात डीएसपी दीवान एकराम खान, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एसआई अंकुर और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। साथ ही कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं भी प्रदर्शन में शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *