• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, विभाग पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप।

सारस न्यूज़, अररिया।

भरगामा प्रखंड अंतर्गत रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के नया भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 7 में महीनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि भरगामा प्रखंड के सातों पंचायतों को वर्षों से विकास की मुख्यधारा से वंचित रखा गया है। स्थानीय निवासी तबरेज, मुस्तकीम, रकीब, कासीम, तस्लीम, फिरोज, शमशाद, फरीदा, जैनूल, जैनब, गुलशन, हदीशा, रुकसार, तरन्नुम, बीबी आफरीन, जुबेदा खातून आदि ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि “विकास केवल कागज़ों पर हो रहा है, जबकि हम जैसे गरीब ग्रामीणों को सिर्फ़ आश्वासन ही मिलता है।”

उन्होंने बताया कि महीनों पहले बिजली विभाग द्वारा सिर्फ़ पांच बिजली के पिलर तो लगाए गए, लेकिन आज तक उन पर न तो तार डाले गए और न ही बिजली आपूर्ति बहाल की गई। इसको लेकर ग्रामीण कई बार विद्युत विभाग को आवेदन भी दे चुके हैं, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय समाजसेवी मो. खुदसर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब ग्रामीण विभागीय कर्मचारियों से तार लगाने की मांग करते हैं, तो वे 8,000 रुपये की अवैध वसूली की बात करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि “दिहाड़ी मजदूरी करने वाले ग्रामीण इतने पैसे कहां से लाएं?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि न तो विभागीय अधिकारी इस दिशा में कोई ध्यान दे रहे हैं और न ही क्षेत्रीय विधायक इस पर संज्ञान ले रहे हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *