सारस न्यूज़, अररिया।
बिहार सरकार ने एक बार फिर 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में अररिया के एसपी अमित रंजन का तबादला सीतामढ़ी कर दिया गया है। अमित रंजन, 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी, अररिया में लगभग 11 महीने तक एसपी के पद पर तैनात रहे। वे 27 जनवरी 2024 को भागलपुर सिटी एसपी से अररिया के एसपी के रूप में नियुक्त किए गए थे।
उनकी जगह अब अंजनी कुमार को अररिया का नया एसपी बनाया गया है। अंजनी कुमार, जो हाल ही में पदोन्नत हुए हैं, पटना में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अभियान विभाग में एसपी के रूप में कार्यरत थे। अब उन्हें अररिया जिले की कमान सौंपी गई है।
यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया है। नए एसपी अंजनी कुमार से जिले में अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक सुधारों की उम्मीद की जा रही है।