प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
आज, दिनांक 22.11.2024 को केंद्रीय विद्यालय अररिया में वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी अररिया और केंद्रीय विद्यालय अररिया के सह-अध्यक्ष, श्री अनिल कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अपने सम्बोधन में जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को ईमानदारी, निरंतरता और सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने कव्वाली और गरवा नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया।
इसके साथ ही, विद्यालय की पत्रिका “युगवाहिका” का विमोचन जिला पदाधिकारी और अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय अररिया, श्री नितेश कुमार पाठक (सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अररिया), तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।