सारस न्यूज़, अररिया।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2024 के अंतर्गत बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से मौलवी (समकक्ष इंटर) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण (केवल मुस्लिम) छात्राओं को 15,000 (पंद्रह हजार) रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसी प्रकार फौकानिया (समकक्ष मैट्रिक) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मुस्लिम छात्र-छात्राओं को 10,000 (दस हजार) रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि CFMS के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाने का प्रावधान है, जिसके लिए विभाग द्वारा आवंटन सूची उपलब्ध कराई गई है।
उक्त के आलोक में, सभी संबंधित मदरसे अपने स्तर से संबंधित अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के आवश्यक कागजात, जैसे – अंक पत्र, प्रवेश पत्र, आधार सीडेड बैंक खाता, मोबाइल नंबर एवं आधार आदि, जांच पत्रक सहित मदरसा के प्रधान मौलवी से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, अररिया (समाहरणालय परिसर) में जमा करना सुनिश्चित करें ताकि प्रोत्साहन राशि को CFMS के माध्यम से संबंधित लाभार्थियों के बैंक खाते में समय पर भेजा जा सके। यह जानकारी सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण अररिया द्वारा दी गई है।