• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में नव नियुक्त 21 सहायक उर्दू अनुवादकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण।

सारस न्यूज़, अररिया।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय अन्तर्गत समाहरणालय अररिया (जिला उर्दू भाषा कोषांग), अनुमंडल कार्यालय अररिया एवं फारबिसगंज, सभी प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय जिला अररिया में नव नियुक्त 21 सहायक उर्दू अनुवादकों के बीच परमान सभागार में समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

सहायक उर्दू अनुवादकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया मनीष कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया श्री नितेश कुमार पाठक, प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू कोषांग अररिया श्री जुल्फकार अली, सहायक कोषागार पदाधिकारी अररिया श्री नुरुल हक, उर्दू अनुवादक श्री ताजीम अहमद एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को उनके कार्य क्षेत्र के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी को अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादक श्री ओसम साबिर, श्री गुलाम सरवर, श्री नगमा वहदत, मो० तबीब आजाद, मो० रेहान, मो० इस्तियाक, मो० अबुल कलाम आजाद, मो० मोबससीर आलम, मो० सिकन्दर, शादाब नकी, नुसरत जहां, मो० मुरसलीन, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *