प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
आगामी रेणु महोत्सव, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस 2025 के सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों की रूपरेखा, तैयारियों एवं समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रमों की व्यापक रूपरेखा तैयार करें और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करें। इसके अलावा, उन्होंने सभी सहयोगी विभागों को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने स्तर से तैयारियों को सुचारू रूप से अंजाम दें ताकि कार्यक्रमों का आयोजन सफल एवं भव्य हो।
बैठक में तय किया गया कि –
- 04 मार्च 2025 को प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती के अवसर पर रेणु महोत्सव 2025 का आयोजन होगा। इस दौरान उनकी साहित्यिक विरासत और योगदान को रेखांकित करने के लिए संगोष्ठी, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
- 08 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के सशक्तिकरण और जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- 22 मार्च 2025 को बिहार दिवस 2025 मनाया जाएगा, जिसमें राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक विरासत और विकास कार्यों को उजागर करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। प्रशासनिक स्तर पर इन आयोजनों की भव्यता एवं सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।


