सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार द्वारा आज समाहरणालय परिसर स्थित जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय, जिला कोषागार कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, और उद्योग विभाग के कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों की दैनिक उपस्थिति पंजी सहित अन्य आवश्यक पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालयों को व्यवस्थित रखा जाए और लंबित कार्यों को अविलंब पूरा किया जाए, साथ ही किसी भी कार्य को लंबित न रखने का सख्त निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने आधार केंद्र के सामने साफ-सफाई सुनिश्चित करने और सभी कार्यालयों के सामने डस्टबिन लगाने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। वन स्टॉप सेंटर अररिया के निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित पीड़िताओं को आवश्यक सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी कार्यालयों (आईसीडीएस, उद्योग, आधार केंद्र आदि) के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कल्याण पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।