सारस न्यूज, अररिया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट पूर्णिया के ग्रीन वैली मैदान में खेला जाएगा। अररिया का पहला मुकाबला सीधे मधेपुरा से होगा। पूर्णिया के ग्रीन वैली मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अररिया की टीम भाग लेने जा रही है। टूर्नामेंट में अररिया का पहला मुकाबला मधेपुरा से शनिवार की सुबह 7 बजे से होगा। इसके लिए जिला क्रिकेट संघ द्वारा अररिया से चयनित टीम को नेताजी सुभाष स्टेडियम से शुक्रवार को रवाना किया गया है। टीम के कप्तान आदर्श और टीम मैनेजर मनीष चंद्र मनु को बनाया गया है। टीम को विदाई देने पहुंचे अररिया जिला क्रिकेट संघ के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल, अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष चांद आज़मी, सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, वरिष्ठ खिलाड़ी उज्ज्वल कुमार और सरवन कुमार मौजूद थे। सभी ने टीम को शुभकामनाएं दीं और क्रिकेट प्रेमियों ने उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।