सारस न्यूज, अररिया।
अररिया में ₹45.60 करोड़ की लागत से बनने वाली 1.80 किमी रेलवे ओवर ब्रिज का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन।
इस रेलवे ओवर ब्रिज से लोगों को मिलेगा जाम व भीड़भाड़ से निजात- सांसद।
अररिया आरएस के गिदरिया समीप बने ओवर ब्रिज उद्घाटन में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा।

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बीते वर्ष जोगबनी से फारबिसगंज रेलवे लाईन के ऊपर एनएच 327ई मार्ग मे रेलवे फाटक के पास ब्रिज समेत कई अन्य ब्रिज एवं सड़क की मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात से की थी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ऑनलाईन माध्यम से देश मे 1 लाख करोड़ से अधिक की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसी कार्यक्रम के तहत अररिया से रानीगंज जाने वाली NH-327E पर अररिया नगर, वार्ड संख्या 6 में रेलवे फाटक के ऊपर बने 1.80 किमी ब्रिज का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने किया। अररिया जिला को सौगात मिलने पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पूरे अररिया जिला वासियों की तरफ से केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बता दें की इस रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह काफी लंबे समय से प्रयासरत थे। उनकी मांग को केंद्रीय परिवहन मंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान की और जिसके बाद ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य बीते 15 जनवरी को पूरा हो गया। सोमवार को प्रधानमंत्री ने अररिया से रानीगंज जाने वाली NH-327E पर ₹45.60 करोड़ की लागत से बने 1.80 किमी लंबे इस ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एनसीआर से ऑनलाईन माध्यम से किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए वही बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑनलाईन माध्यम से इस ब्रिज उद्घाटन कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस ब्रिज निर्माण से पूर्व यहा पर रेलवे फाटक की वजह से कई सारी परेशानियों का सामना राहगीरों को उठाना पड़ता था उसी के मद्देनजर अररिया के लिए सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयास से एतिहासिक कार्य किया गया।
वहीं सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस ब्रिज का शुभारंभ हो जाने से खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी एवं परिवहन मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया हैं। सांसद ने कहा अररिया वासियों की काफी लंबे समय से इस रेलवे फाटक की वजह से होने वाली जाम से निजात दिलाने की मांग थी। केंद्र सरकार के द्वारा आधुनिक कनेक्टिविटी के तरफ एक और बड़ा अहम कदम उठाया गया है। सांसद ने कहा कि इस रेलवे लाईन के ऊपर बने ब्रिज चालू हो जाने से NH-327E पर रेलवे फाटक की वजह से होने वाली भीड़ और जाम जैसी समस्या से लोगों को निजात मिलेगा। ब्रिज बन जाने से रेलवे लाईन क्रॉसिंग के दौरान होने वाली अनहोनी को रोकना भी असरदार साबित होगा। सांसद ने कहा कि हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि अपना अररिया एक विकसित जिला बनें और प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व यह सब सम्भव हो पा रहा है।