सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया: पूरे जिले में आध्यात्मिक रंग चढ़ चुका है। शहर का हृदयस्थल बाबाजी कुटिया व संकट मोचन बजरंगबली मंदिर इस समय भक्ति के रंग में सराबोर है। दो प्रमुख धार्मिक आयोजनों—महाअष्टयाम और मानस पाठ—की शुरुआत के साथ शहर की फिजा में ‘हरे राम-हरे कृष्ण’ की गूंज सुनाई देने लगी है।
बाबाजी कुटिया में 21 अप्रैल से मानस पाठ, 22 से महाअष्टयाम
अररिया के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबाजी कुटिया बजरंगबली मंदिर में 21 अप्रैल सोमवार से श्रीरामचरित मानस पाठ की शुरुआत होगी। इसके समापन के उपरांत 22 अप्रैल से भव्य महाअष्टयाम आरंभ होगा, जो 27 अप्रैल रविवार तक चलेगा। आयोजन की तैयारियों में मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानु बाबा स्वयं लगे हुए हैं।
इस महाअष्टयाम में जिले की दर्जनों कीर्तन मंडलियां भाग लेंगी और भव्य धार्मिक झांकियां प्रस्तुत करेंगी। समापन के अवसर पर खिचड़ी भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। काली मंदिर के सक्रिय सदस्य अरुण मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है और बाबाजी कुटिया को स्वर्ग सा अनुभव कराया जा रहा है।

संकट मोचन मंदिर में 216 घंटे का महाअष्टयाम जारी
वहीं शहर के मारवाड़ी पट्टी स्थित संकट मोचन स्थान बजरंगबली मंदिर में 12 अप्रैल से 216 घंटे का महाअष्टयाम चल रहा है, जिसका समापन 21 अप्रैल को होगा। इस आयोजन से संपूर्ण शहर भक्ति की लहर में डूब गया है।
मुख्य पुजारी राम नारायण ओझा ने बताया कि विगत 17 वर्षों से यह नवाह संकीर्तन परंपरा चली आ रही है। मंदिर को आकर्षक रोशनी और सजावट से भव्य रूप दिया गया है। मंदिर समिति के पवन बाहेती, बद्री प्रसाद, शेखर कुमार शशि समेत अन्य सदस्य आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इस महाअष्टयाम में रामपुर कुंदरकट्टी, ताराबरी, हनुमंत नगर, ओम नगर, पुरैनी, सगुना, केवलासी आदि स्थानों की कीर्तन मंडलियां हिस्सा ले रही हैं, जिनकी रामधुन से पूरा परिसर गूंज उठा है।
