• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया को मिलने जा रहा एक और सौगात- सांसद।

सारस न्यूज, अररिया।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पीएम मोदी के प्रति जताया आभार।

पीएम मोदी ऑनलाईन माध्यम से अररिया को देंगे गुड्स शेड की सौगात- सांसद।

अररिया को जल्द ही मिलेगा कई और महत्वपूर्ण सौगात- सांसद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को सुबह साढ़े 09 बजे उत्तर बिहार में रेलवे के 16 मालगोदाम (गुड्स शेड) व पांच रेलखंडों के दोहरीकरण समेत कई अन्य परियोजनओ का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अररिया को मिल रहे इस बड़ी सौगात के लिए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के खाद और अनाज के रखरखाव के लिए कल अररिया जिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मालगोदाम(गुड्स शेड) की सौगात देने जा रहें है। अररिया को मिल रहे इस सौगात की जानकारी देते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इससे सीधे तौर पर क्षेत्र के किसानों को उनके अनाज और अन्य सामान के रख रखाव में मदद मिलेगा। इसके साथ संसद ने यह भी बताया कि फारबिसगंज में कोच रेस्टोरेंट एवं जोगबनी कोच रेस्टोरेंट वन शॉप और वन प्रोडक्ट बनेगा। उसी प्रकार से इसका उद्घाटन भी किया जाएगा। सांसद ने कहा कि जो काम 2014 से पहले नहीं हुआ था, वो छोटा हो या फिर बड़ा, हर काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरा किया हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी रेलवे को बेहतर करने के लिए तथा जनहित की जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर तेजी से काम कर रहे है।

बता दें की अररिया को इसके अतिरिक्त कई और सौगात मिलने जा रहा है जिसमे अररिया से गलगलिया एवं अररिया से सुपौल रेल लाईन बन रहा हैं। इसके अलावे अररिया से सिल्लीगुड़ी जाने वाली एनएच का निर्माण कार्य भी 90 प्रतिशत पूरा हो चुका हैं। गोरखपुर से सिल्लीगुड़ी और गोरखपुर से पूर्वाञ्चल होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेन का परिचालन भी जल्द शुरू हो जाएगा। वही इस रूट पर ट्रेन के परिचालन से लोग अररिया से सीधा दिल्ली तक का सफर तय कर पाएंगे। इसके लिए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मैं समस्त अररिया वासियों की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। सांसद ने कहा कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के हर क्षेत्र में सभी संभव प्रयास किया है और हमारे लिए यह गर्व की बात है कि देश को प्रधानमंत्री मोदी जी जैसा प्रधान सेवक मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *